सैदपुर : एकमुश्त समाधान योजना के दूसरे दिन साढ़े 12 लाख जमा कर 350 लोगों ने कराया पंजीकरण, एक घंटे तक ठप रहा काम
सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना को शुरू किए जाने के पहले दिन रविवार होने के चलते जहां बेहद कम लोगों ने पंजीकरण कराया, वहीं दूसरे दिन सोमवार को जब अधिक पंजीकरण की उम्मीद बनी तो सैदपुर क्षेत्र में बिजली विभाग की वेबसाइट पर किसी तकनीकी समस्या के चलते करीब एक घंटे तक काम ही बंद हो गया। जिससे सुबह-सुबह आए लोगों को समस्या हुई। लेकिन करीब एक घंटे बाद समस्या खत्म होने के बाद पंजीकरण का कार्य सुचारू हुआ और दूसरे दिन संतोषजनक पंजीकरण कार्य किया गया। इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि पूरे डिविजन में कुल 14 स्थानों पर कैंप लगाया गया है। बताया कि पहले दिन की अपेक्षा दूसरे काफी लोग इसके लिए जागरूक दिखे और करीब 350 लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया। जिससे करीब साढ़े 12 लाख रूपए के राजस्व की वसूली हुई। एक्सईएन ने बताया कि जो भी व्यक्ति 31 दिसंबर तक इस योजना में पंजीकरण कराएगा, उसे 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और उसके बाद पंजीकरण कराने पर छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा।