देवकली : हर व्यक्ति को अपनी कमाई का 10वां भाग करना चाहिए दान, न करने पर हो जाता है नाश - सोनम शास्त्री





देवकली। स्थानीय ब्रह्म स्थल परिसर में स्थानीय मानस परिषद के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन के अंतिम दिन का आयोजन सोमवार की रात को किया गया। इस दौरान बाराबंकी से आई कथावाचक सोनम शास्त्री ने कहा कि जिस परिवार में माता-पिता की उपेक्षा होती है, वो परिवार कभी खुशहाल नहीं हो सकता। कहा कि माता-पिता तथा दरिद्रनारायण की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के समान है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का 10वां भाग दान करना चाहिए। कहा कि दान करने से धन बढ़ता है, अन्यथा धन का नाश हो जाता है। कहा कि आज के विषाक्त वातावरण में धन के लालच में एक भाई अपने ही दूसरे भाई का गला काट रहा और यही उसके समस्त दुखों का मूल कारण है। कहा कि रामचरित मानस से सम्पूर्ण मानव समाज को जीवन जीने की सम्पूर्ण शिक्षा मिलती है। कहा कि माता कौशिल्या, सुमित्रा, कैकेयी, उर्मिला, सीता के बल पर ही धर्म व भारतीय संस्कृति सुरक्षित है। कहा कि केवट भगवान के चरण पखारने के बाद गंगा पार कराता है, यही तो भक्त और भगवान के बीच का संबंध है। अंत में भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर प्रभुनाथ पाण्डेय, रामनरेश मौर्य, अवधेश मौर्य, अशोक कुशवाहा, अर्जुन पाण्डेय, डॉ दिनेश चन्द्र बरनवाल, दयाराम गुप्ता, अजय बाबा, पवन वर्मा, विशाल वर्मा, अमित वर्मा, सतीश मौर्य, त्रिलोकी गुप्ता, केपी गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : बिहार से शराब पीने के लिए आए थे यूपी, जाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर
गाजीपुर : पूर्व सांसद द्वारा लिखित किताब का पूर्व कुलपति ने किया विमोचन, की सराहना >>