गाजीपुर : पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन, सामने रखी मांग
गाजीपुर। नगर के जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पेंशन भोगियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताईं। बतौर मुख्य अतिथि एडीएम वित व राजस्व दिनेश कुमार ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाना चाहिए। कहा कि जीवित प्रमाणपत्र के लिए बुजुर्ग पेंशनरों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मांग किया कि इन्हें डिजिटल माध्यम से भी लिया जाना चाहिए। इसके बाद मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल और पुनरीक्षित पेंशन के प्रकरण को अधिकारियों के सामने रखा। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय, वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, कोषागारकर्मी विवेक गुप्ता, संजीव कुमार, दुर्गेश बहादुर, विनोद कुमार, फहीम अहमद, राहुल, अंबिका दुबे आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज