गहमर : बिहार से शराब पीने के लिए आए थे यूपी, जाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर
गहमर। थानाक्षेत्र के देवल स्थित कर्मनाशा पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा, जहां एक को मृत घोषित कर बाकी को रेफर कर दिया गया। बिहार के देवरिया गांव निवासी 32 वर्षीय विकास सिंह पुत्र त्रिभुवन अपने दोस्त लालू सिंह व पंकज सिंह के साथ बाइक से यूपी के भदौरा में आए थे। यहां से वो बाइक से वापस जा रहे थे, तभी कर्मनाशा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर वहां मौजूद बरगद के एक विशाल पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से उपचार के लिए ले जाया गया, जहां विकास की मौत हो गई, वहीं बाकी दोनों को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब पीने के लिए बाइक से यूपी में आए थे और शराब पीकर वापस जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।