जंगीपुर : मुखौटा लगाकर चोरियां करने वाले 2 कुख्यात चोर गिरफ्तार, एक या दो नहीं बल्कि दर्ज हैं कुल 56 मुकदमे





जंगीपुर। पुलिस ने क्षेत्र में मुखौटा लगाकर वाहनों की चोरियां करने वाले बेहद शातिर चोरों को वाहनों व चोरी के सामान समेत नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स ताजपुर मोड़ पर चेकिंग करने लगे। तभी वहां बिना नंबर प्लेट की पिकप से दो लोग गुजरे। जिसके बाद पुलिस ने रोककर छानबीन की और पूछताछ की। इसके बाद दोनों को लेकर थाने गए। वहां सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सिन्टू उर्फ विनोद राम पुत्र महेन्द्र राम तथा प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी मीरपुर ओड़ासन बहरियाबाद बताया। उनके पास से चोरी कि गए 65 हजार 800 रुपये नकद सहित अवैध देशी तमंचा, कारतूस, पिकअप वाहन व एक बोलेरो के साथ ही चोरी किया गया सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि हम लोग सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुखौटा लगाकर वाहनों की चोरी करते हैं। बताया कि इसके पूर्व में भी हम कई बार जेल जा चुके हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में भुड़कुड़ा के मुड़ियारी निवासी दोनों चोर बेहद कुख्यात हैं और सिंटू पर कुल 13 व प्यारेलाल पर एक या दो नहीं बल्कि कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : सवा किलो अवैध गांजे संग शातिर तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर : विद्युतकर्मियों के हड़ताल के दौरान भी नहीं चरमराएगी बिजली व्यवस्था, कंट्रोल रूम स्थापित कर सभी को सौंपी गई जिम्मेदारियां >>