गाजीपुर : 7 वोटों से हराकर अमित राय ने माशिसं के जिलाध्यक्ष पद का जीता चुनाव, शैलेंद्र बने जिला मंत्री
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर का वार्षिक निर्वाचन 2024 एमएएच इंटर कालेज में आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष, आय-व्यय निरीक्षक, 5 उपाध्यक्ष व 5 संयुक्त मंत्री पदों पर निर्वाचन कराया गया। इस दौरान मतदान के बाद मतगणना शुरू की गई। जिसमें अमित कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राणा प्रताप सिंह को 7 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता। अमित को कुल 154 मत मिले तो राणा प्रताप को 147 मत ही मिले। वहीं जिला मंत्री पद पर शैलेंद्र यादव ने चुनाव जीता। शैलेंद्र को 197 तो अभिषेक राय को 100 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए अखिलानंद पांडेय ने 178 मत पाकर 119 मत पाने वाले संदीप को हराया। वहीं आय-व्यय निरीक्षक पद पर रामजी प्रसाद, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार विश्वकर्मा, उमेश कुमार राय, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अब्दुल असद खां व अशोक कुमार सिंह निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर दीप कुमार खरवार, डा. विष्णु शंकर पांडेय, अरुण कुमार, डा. मोहन सिंह यादव, और डा. पवन कुमार विश्वकर्मा निर्वाचित हुए। इस दौरान बतौर चुनाव अधिकारी मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने चुनाव कराया।