देवकली : ब्लॉक में हुए रोजगार मेले में 114 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, विदेशों में नौकरी के लिए 23 मिले योग्य





देवकली। स्थानीय ब्लॉक में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिभागी कम्पनी एलएंडटी सीएसटीआई बेंगलुरू, कल्पतरू इंडस्ट्रीज, क्वैस कॉर्पोरेशन लि., विजन इण्डिया प्रालि, खेतिहर आर्गेनिक, पीएनबी मेटलाइफ व बालकरू इन्टरनेशनल प्रालि द्वारा प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कन्सट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, ऑपरेटर, सेल्स मैन, डिलिवरी ब्वॉय आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में करीब 310 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 114 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन किया गया। भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेन्टर, वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गई। जिसमें जापान, जर्मनी, सऊदी अरब देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 25 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई, जिसमें से 23 को विदेशों में रोजगार पाने के लिए योग्य पाया गया। उनमें से सिर्फ 8 के पास ही पासपोर्ट था। बताया कि आगामी रोजगार मेले का आयोजन बाराचंवर ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : योगी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों व शासन की प्रमुख योजनाओं की डीएम ने ली समीक्षा, एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण
सैदपुर : युवती संग दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार >>