गाजीपुर : डीएलएड की रद हुई परीक्षा देने पहुंचे 5 दर्जन छात्रों की फिर से छूटी परीक्षा, छात्रों ने चक्का जाम कर किया हंगामा
गाजीपुर। नगर के दो केंद्रों पर मंगलवार को हुई डीएलएड की दोबारा हो रही परीक्षा में सुरक्षाकर्मियों द्वारा आधार कार्ड दिखाने का दबाव देने के चलते दर्जनों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। जिसके बाद उन्होंने सड़क पर जमकर हंगामा किया और चक्का भी जाम कर दिया। इसके बाद डीएम को पत्रक भी दिया। बीते अगस्त माह में डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर के गणित की परीक्षा का आयोजन जखनियां के बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज में भी किया गया था। लेकिन कॉपियों की जांच के दौरान उक्त कॉलेज के सभी उत्तरपुस्तिकाओं में सभी प्रश्नों के उत्तर एक जैसे लिखे हुए मिले थे, जिसके बाद सामूहिक नकल की आशंका में उक्त केंद्र पर गणित की परीक्षा को रद करके नई तारीख तय कर दी गई थी। उक्त परीक्षा को गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका कॉलेज पर आयोजित की गई थी। मंगलवार को जब परीक्षा देने के लिए केंद्र पर छात्र पहुंचे तो वहां बाहर चेकिंग के दौरान आधार कार्ड मांगा गया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर सिर्फ प्रवेश पत्र लाने का निर्देश दिया गया था लेकिन वहां जाने पर उनसे आधार कार्ड मांगा गया। जिसके बाद करीब 60 परीक्षार्थी आधार कार्ड लेने के लिए चले गए और करीब साढ़े 9 बजे जब वो वापिस आए तो गेट को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित परीक्षार्थियों ने पहले गेट पर हंगामा काटा और फिर सड़क पर आकर चक्का जाम कर दिया। आरोप लगाया कि केंद्र के कर्मी व सुरक्षाकर्मियों ने हमें जबरिया बाहर कर दिया। इधर हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम को खत्म कराया। इधर छात्रों ने कई अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद वो डीएम कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें अपना पत्रक सौंपा।