गाजीपुर : जिला जज, डीएम, एसपी आदि ने जिला जेल व जिला सम्प्रेक्षण की ली जानकारी, दिया निर्देश





गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व जिला कारागार का औचक निरीक्षण जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा, सीजीएम, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व दिनेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरूष बैरक, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद कारागार में लगाये सीसीटीवी कैमरों के एंगलों की जांच करते हुए उनके संचालन की स्थिति को देखा। इसके बाद उन्होंने कारागार के चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के बाबत पूछताछ की। इसके बाद उनके खान-पान व साफ-सफाई की जानकारी ली। इसके बाद हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की। फिर बारी-बारी सभी बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी की तारीख को भी चेक किया। कारागार में रसोई घर के निरीक्षण के दौरान हर रोज बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा में मोबाइल व अन्य उपकरण का प्रवेश न होने पाए, इसके लिए रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके बाद अतिरिक्त महिला बन्दीगृह में दी जा रही सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। वहां से वो राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में पहुंचे। वहां के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार का ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय को अपशब्द बोलने का कथित ऑडियो वायरल, लोगों ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन
कासिमाबाद : अधेड़ की हत्या के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा >>