जंगीपुर : बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार का ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय को अपशब्द बोलने का कथित ऑडियो वायरल, लोगों ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन





जंगीपुर। क्षेत्र के हंसराजपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार का फोन पर ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय के लिए बोले गए अपशब्दों का कथित ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष ने जहां जेई के खिलाफ पत्रक सौंपा, वहीं इस मामले में अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। हुआ ये कि जेई अनिल कुमार ने अपने किसी परिचित से मोबाइल पर बात किया था। इस दौरान बातचीत करते हुए जेई इतना खुल गया कि वो ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय को अपशब्द बोलने लगा। मनबढ़ जेई इतने पर ही नहीं रूका बल्कि उसने बातचीत करते हुए उपखंड के अधिकारी के खिलाफ भी अपशब्द का प्रयोग किया। बातचीत का ये कथित ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेई के खिलाफ उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर सूचना पाकर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष श्यामजी यादव आदि मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। जिसके बाद मनबढ़ जेई के खिलाफ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि ने पत्रक सौंपा। अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और धरना खत्म किया। इस बाबत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि आरोप बेहद गंभीर है, मामले की जांच की जा रही है। कहा कि विभाग के अधिकारी भी इस मामले में बेहद गंभीर हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, पुलिस समेत कईयों पर पथराव करने वाली मां-बेटियों समेत 20 पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर : जिला जज, डीएम, एसपी आदि ने जिला जेल व जिला सम्प्रेक्षण की ली जानकारी, दिया निर्देश >>