कासिमाबाद : अधेड़ की हत्या के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा





कासिमाबाद। स्थानीय पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर टीम ने धरवार कलां स्थित पुल के पास छापेमारी की और वहां से आरोपी को धर दबोचा और थाने ले आए। उसने अपना नाम अशोक राजभर पुत्र स्व. हरिहर राजभर निवासी धरवार कलां बताया। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज था। उसने बीते दिनों रूपए के लेन देन के विवाद में सुभाष राजभर को पेड़ से टकराकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। टीम में एसआई बालेन्द्र कुमार, आरक्षी संजय कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला जज, डीएम, एसपी आदि ने जिला जेल व जिला सम्प्रेक्षण की ली जानकारी, दिया निर्देश
बहरियाबाद : विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के प्रशिक्षुओं ने चलाया जागरूकता अभियान, दवाओं का महत्व बताकर राहगीरों को किया जागरूक >>