सैदपुर व देवकली ब्लॉक के दो शिक्षकों समेत कई शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय मंच पर किया गया सम्मानित





सैदपुर/देवकली। निपुण भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान व बेसिक ऐजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सारनाथ में किया गया। इस दौरान इस राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक और भारत के अन्य राज्यों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम में कुल 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें सैदपुर के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव, देवकली के हथौड़ी स्थित कंपोजिट स्कूल के सहायक शिक्षक विपिन कुमार शुक्ल आदि को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र, राज्य मंत्री व राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रो वड़छुग दौरगे नेगी, डॉ. अनिल कुमार सिंह आदि ने शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ राजेश शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता मण्डलीय सहायक निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : डहरा के पास दो बाइकों की टक्कर में परीक्षा देकर आ रही छात्रा व उसका भाई घायल, भाई ने लगाया साजिश का आरोप
गाजीपुर : 7 वोटों से हराकर अमित राय ने माशिसं के जिलाध्यक्ष पद का जीता चुनाव, शैलेंद्र बने जिला मंत्री >>