सैदपुर : युवती संग दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





सैदपुर। बीते सप्ताह युवती संग दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने बीते 9 नवंबर को थाने में तहरीर देकर मखदुमपुर के देवापार निवासी नीरज गोंड पुत्र स्व. रामबचन गोंड के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने औड़िहार स्टैंड से धर दबोचा और लेकर थाने आए। जहां उससे पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : ब्लॉक में हुए रोजगार मेले में 114 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, विदेशों में नौकरी के लिए 23 मिले योग्य