बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस, एसपी के साथ एडीएम व डीआईओएस करेंगे शुभारंभ
बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण समूह लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्कूल का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए समूह के चेयरमैन व प्रबधंक अजय यादव व विश्वनाथ स्मारक ट्रस्ट की चेयरमैन लालसा यादव ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को स्कूल का स्थापना दिवस ‘संस्कृति-फेस्ट एंड स्किल एक्सपो-2025’ बेहद भव्य ढंग से मनाया जाएगा। बताया कि दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा होंगे। वहीं विशेष अतिथियों में जिले के एडीएम दिनेश कुमार, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, सादात के बीईओ मनीष पांडेय होंगे।