गाजीपुर : नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, पुलिस समेत कईयों पर पथराव करने वाली मां-बेटियों समेत 20 पर मुकदमा दर्ज





गाजीपुर। नगर के पीरनगर स्थित मल्लाह बस्ती में किए गए अतिक्रमण को हटवाने के दौरान राजस्व, पुलिस व नगर पालिका टीम पर किए गए पथराव के मामले में पथराव करने वाली मां व उसकी दो बेटियों के खिलाफ नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। बता दें कि अमृत पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत नगर के वार्ड 10 में पंप हाउस निर्माण प्रस्तावित है। जिसके लिए पीरनगर स्थित मल्लाह बस्ती में ट्यूबवेल की बोरिंग की जानी है। लेकिन उक्त जमीन पर पथराव की आरोपी चिंता देवी, उसकी दो बेटियां रोशनी व दुर्गा समेत कई लोगों ने अतिक्रमण करके उस पर निर्माण किया है। जब उक्त जमीन पर ट्यूबवेल लगवाने के लिए वहां किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए वहां नायब तहसीलदार अजय वर्मा, पुलिस टीम व नगर पालिका की ईओ अमिता वरूण पहुंचीं थीं। लेकिन वहां टीम पर उक्त मां-बेटियों ने 20 अज्ञात लोगों के साथ हाथापाई व गालियां देते हुए पथराव शुरू कर दिया। किसी तरह से वहां अतिक्रमण हटवाया जा सका। इसके बाद ईओ ने थाने जाकर मां-बेटियों समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटवाने गए तहसीलदार, नगर पालिका समेत पुलिस टीम पर बदमाश महिलाओं ने किया हमला
जंगीपुर : बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार का ब्राह्मण व क्षत्रिय समुदाय को अपशब्द बोलने का कथित ऑडियो वायरल, लोगों ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन >>