12 सालों बाद हो रहे महाकुंभ के आयोजन के लिए निकली कलश यात्रा का उमा पब्लिक स्कूल, वेद इंटरनेशनल स्कूल आदि ने किया भव्य स्वागत





देवकली। प्रयागराज में 12 सालों के बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ के आयोजन के मद्देनजर क्षेत्र में महाकुम्भ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा जौनपुर से निकलने के बाद गाजीपुर की सीमा में पहुंचते ही बेलहरी में सबसे पहले उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उसका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों ने फूल बरसाकर गंगाजल से भरे हुए कलश का स्वागत किया और माला अर्पित करके उसे नमन किया। संस्थापक रामगोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक अतुल सिंह, बृजेश सिंह आदि ने माल्यार्पण किया और फिर उसे आगे रवाना किया। इसके बाद वहां से बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया और फिर माला अर्पित करके नमन किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव आदि ने माला पहनाकर रवाना किया। इसके बाद देवकली में पहुंचने पर पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार मौर्य, अवधेश मौर्य, रामनरेश मौर्य, उमाशंकर मौर्य, राजेश जायसवाल, रामप्रसाद शर्मा, रामकुंवर शर्मा, केपी गुप्ता, तेरसू यादव, जिपं सदस्य अभय कुमार सिंह, चन्द्रशेखर यादव, श्यामजी मौर्य, संत जयप्रकाश दास फलहारी, अशोक वर्मा, अमित वर्मा, नागेन्द्र प्रसाद, शिवशंकर पाण्डेय, पंकज बरनवाल, प्रमोद कुशवाहा, मनोज शर्मा, रमाशंकर मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : डीएलएड की रद हुई परीक्षा देने पहुंचे 5 दर्जन छात्रों की फिर से छूटी परीक्षा, छात्रों ने चक्का जाम कर किया हंगामा
गाजीपुर : 2021 में बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में दो स्कूलों की कुर्की को गैंगस्टर कोर्ट ने सही माना, याचिका खारिज >>