सैदपुर : डहरा के पास दो बाइकों की टक्कर में परीक्षा देकर आ रही छात्रा व उसका भाई घायल, भाई ने लगाया साजिश का आरोप
सैदपुर। थानाक्षेत्र के डहरा गांव के पास बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक व उसकी बहन घायल हो गए। दोनों ने अपना उपचार कराया और इसके बाद युवक ने इस मामले में टक्कर मारने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेजकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई। बताया कि आरोपी से उसकी पुरानी दुश्मनी है, इसी वजह से उसने टक्कर मारी है। भीमापार निवासी संदीप यादव पुत्र सुरेंद्र यादव 14 दिसंबर की देरशाम सवा 7 बजे अपनी बहन को सीटेट की परीक्षा दिलाकर वाराणसी से वापिस बाइक से ही आ रहा था। उसने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर बताया कि उसकी भीमापार निवासी सुजीत लौटू से पुरानी रंजिश है। बताया कि इसी के चलते वो घात लगाकर बैठा था और जैसे ही हम वहां बाइक से पहुंचे, उसने जानबूझकर बाइक से टक्कर मार दी। जिसमें मैं व मेरी बहन दोनों घायल हो गए। आरोप लगाया कि इसके बाद धमकी भी दी कि इस बार तो बच गए, लेकिन अगली बार चार पहिया लेकर आएंगे। घटना के बाद पीड़ित ने सोमवार की दोपहर 2 बजे एसपी को पत्र देकर गुहार लगाई है।