सैदपुर : 1971 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की याद में आरएसएस ने मनाया प्रहार दिवस, स्वयंसेवकों ने किया दंड प्रहार
सैदपुर। वर्ष 1971 में 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत को मिली ऐतिहासिक विजय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैदपुर जिला इकाई ने प्रहार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सभी शाखाओं पर स्वयंसेवकों द्वारा दंड प्रहार भी किया गया। जहां 50 से अधिक प्रहार करने वाले स्वयंसेवकों को संघ की ओर से प्रोत्साहित किया गया। नगर संघ चालक प्रहलाद दास ने बताया कि अपनी शाखाओं पर इसकी तैयारी स्वयंसेवक पहले से ही करते हैं। नगर स्थित महाकाली शाखा पर 70 वर्ष की उम्र में भी प्रहलाद दास की तैयारी में किसी तरह की कमी नहीं दिखी, जिसकी लोगों ने भी सराहना की। उनके द्वारा सोमवार की सुबह 550 दंड प्रहार कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बताया कि 1971 के युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में प्रहार दिवस मनाया जा रहा है। नगर कार्यवाह दयानंद ने बताया कि 2011 से ही संघ विजय दिवस को प्रहार दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। कहा कि 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने सशस्त्र आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था। इस मौके पर डॉ कृष्ण गोपाल, शुभम, हरिशरण, अनिल आदि रहे।