सैदपुर : तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने पारित किया प्रस्ताव, राजस्व परिषद को रिपोर्ट भेजने की कही बात
सैदपुर। नगर स्थित तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार पर आरोप लगाकर उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान बार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके इसे राजस्व परिषद को रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही गई। इसके पूर्व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय के कार्यालय में अधिवक्ता सुबह पहुंचे और काफी होहल्ला भी किया। इसके बाद अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में बैठक की और उसमें प्रस्ताव पारित कर कहा कि तहसील न्यायालय में पत्रावलियों की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही मनमाने ढंग से उन्हें ख़ारिज कर दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि तहसील स्थित कार्यालय में रात 9 बजे तक कार्य के नाम पर धनउगाही की जा रही है। कहा कि अगर इस पर जल्द से जल्द इस पर रोक नहीं लगी तो हम घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।