गहमर : नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहे चालक ने दो युवकों को रौंद कर दी ‘हत्या’, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, चालक गिरफ्तार





गहमर। थानाक्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास रविवार की देरशाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ताड़ीघाट-बारा 124 सी मुख्य राजमार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके में पहुंचे तहसीलदार सुनील सिंह व कोतवाल रामसजन नागर ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और आवागमन को शुरू कराया। बारा गांव में समोसे बेचने वाले उमाशंकर गुप्ता पुत्र हरि शाह निवासी रकबा मोहल्ला व अहद हवारी पुत्र नसर हवारी बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी वो पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि वहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया और भागने लगा। घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ताड़ीघाट बारा 124 सी राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था और उसी हाल में गाड़ी चला रहा था। बताया कि वो क्षेत्र के हरड़पुर स्थित ईंट भट्टे का वाहन था। इधर चक्का जाम के बाद तहसीलदार व कोतवाल ने लोगों को काफी देर तक समझाया, तब जाकर वो शांत हुए। कोतवाल ने बताया कि आरोपी चालक को पुलिस ने वाहन समेत पकड़ लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 1971 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की याद में आरएसएस ने मनाया प्रहार दिवस, स्वयंसेवकों ने किया दंड प्रहार
सैदपुर : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के बड़े भाई सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर का हुआ निधन, शोक की लहर >>