नंदगंज : अधिकारियों की उदासीनता व कर्मियों के मनमानी की भेंट चढ़ता जा रहा है मुख्यमंत्री आरोग्य मेला





नंदगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को लगने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला अधिकारियों की उदासीनता व अस्पताल कर्मियों की मनमानी के चलते शो-पीस बनता जा रहा है। फलस्वरूप मरीजों का आना भी धीरे-धीरे कम हो गया है। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में महिला डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट, एलटी व स्वीपर के अलावा और कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था। बाहर बैनर लगाकर सभी लोग अंदर अपने अपने चेम्बर में बैठे रहे। किसी मरीज के आने पर डॉक्टर के अभाव में फॉर्मासिस्ट ही दवा लिख रहे थे। इसी बीच मारपीट के मामले में नंदगंज थाने से पुलिसकर्मी के साथ मेडिकल कराने आये दो लोगों को डॉक्टर के अभाव में वापस कर दिया गया। स्वास्थ्य मेले में डॉ शालिनी भाष्कर समेत फार्मासिस्ट डीके मौर्या, लैब टैक्नीशियन आशीष कुमार व स्वीपर घनश्याम मौजूद थे। डॉ. शालिनी ने बताया कि यहां पर एक रविवार को मैं तथा दूसरे रविवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार रहते है। लोगों ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले को सफल तथा उपयोगी बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर में रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन ने देश से छीन लिया एक सैनिक, सेना में ज्वाइनिंग के 2 दिन पूर्व ही युवक को रौंदकर हुआ फरार
सैदपुर : तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने पारित किया प्रस्ताव, राजस्व परिषद को रिपोर्ट भेजने की कही बात >>