जंगीपुर में रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन ने देश से छीन लिया एक सैनिक, सेना में ज्वाइनिंग के 2 दिन पूर्व ही युवक को रौंदकर हुआ फरार
जंगीपुर। जंगीपुर बाजार के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की ज्वाइनिंग भारतीय सेना में हो गई थी और वो दो दिनों बाद ही ज्वाइन करने के लिए जाने वाला था, लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मौत हो गई। शेखपुर के चकमुआनी निवासी 23 वर्षीय संतोष यादव पुत्र भूषण यादव भारतीय सेना की परीक्षा देने के बाद उसमें चयनित हो गया था और दो दिनों बाद ही उसे ज्वाइनिंग करनी थी। इस बीच रविवार को वो किसी काम से बाइक से जंगीपुर बाजार जा रहा था। लेकिन बाजार के पूर्व ही अज्ञात वाहन ने हाईवे पर उसे रौंद दिया और फरार हो गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचित कर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन चीखते हुए अस्पताल पहुंचे। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वहीं पूरे गांव के लोग युवा की असामयिक मौत से मर्माहत थे। इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।