नंदगंज : बरात में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे के भाईयों को पीटकर किया घायल, डीजे उठा ले जाने के साथ कथित रूप से 21 हजार रूपए भी छीने



नंदगंज। थानाक्षेत्र के कठही गांव में शुक्रवार की रात आई बरात में गांव के ही मनबढ़ दबंगों ने दूल्हे के मौसेरे भाईयों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और वहां बज रहे डीजे को भी उठा ले जाने के साथ ही कथित रूप से उनके 21 हजार रूपए छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। शनिवार को देरशाम घटना के पीड़ित शादियाबाद के गोड़ा कलां निवासी गुलशन बिंद ने नन्दगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कठही गांव निवासी रामचंद्र बिंद के घर पर शुक्रवार की राम में खानपुर से बरात आई थी। बताया कि बरात के दौरान रात 11 बजे कठहीं गांव निवासी सचिन बिंद, राजेश बिंद, विशाल बिंद अपने 7 अन्य बदमाश साथियों संग बरात में पहुंचे और मेरे मौसी के पुत्र आकाश बिंद निवासी खानपुर को मारपीट कर घायल कर दिया। ये देखकर मैंने वहां पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मुझे भी पीटा और मेरे पास मौजूद 21 हजार 270 रुपए छीनकर फरार हो गए। साथ ही वहां बजाने के लिए आए संचालक शिवप्रसाद की डीजे की मशीन भी उठा ले गये। घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है लेकिन वो घर व गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।