गहमर : हत्या कर गंगा किनारे फेंके गए अज्ञात युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, एक माह में दो अज्ञात लाश मिलने से दहशत



गहमर। थानाक्षेत्र के पंचमुखी गंगा घाट से करीब 50 मीटर पूर्व गंगा किनारे झाड़ियो में मिले अज्ञात युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिससे पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और शव को मर्चरी में रखवाया गया है। इधर शव मिलने के बाद से ही अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं और हत्या करके युवक के शव को यहां लाकर फेंका गया होगा। बता दें कि शुक्रवार की सुबह अपने खेतों में काम करने जा रहे कुछ किसानों की नजर पंचमुखी घाट के समीप गंगा किनारे मिट्टी के टीले में जमे एक पेड़ पर पड़ी तो वहां एक युवक औंधे मुंह लटकता हुआ दिखा। नजदीक जाकर देखने पर वो एक युवक का शव दिखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेज दिया। युवक की उम्र करीब 40 साल थी और आसमानी व सफेद टीशर्ट और उसके ऊपर भूरा जैकेट पहने था। उसके मुंह, गला व पेट के पास चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे लग रहा था कि ये हत्या है। एक माह के अंदर गंगा किनारे दो अज्ञात शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।