देवकली : जुलूस निकालकर लोगों को ओटीएस के लिए किया गया जागरूक





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए उपकेंद्र सहित सभी बिजली कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र में एकमुश्त समाधान योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के साथ मौजूद अवर अभियन्ता दीपक कुमार ने देवकली सहित बाजार व अन्य गांवों में रैली निकाली। कहा कि ये योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में चलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कॉरपोरेशन की वेबसाइट, सीएससी सेंटर, फिनटेक, मीटर रीडर आदि किसी भी माध्यम से पंजीकरण कराना होगा और बिजली बिल के मूल बकाये का 30 की फीसदी रुपया अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। इस मौके पर टीजी-2 उपेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, अरविंद पाल, लाइनमैन रविंद्र यादव, विनोद कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, मुन्ना, रमेश यादव, गोपाल कुशवाहा, पल्लू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में नकल करते हुए मिले 4 परीक्षार्थियों को किया गया रस्टीकेट
गहमर : हत्या कर गंगा किनारे फेंके गए अज्ञात युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, एक माह में दो अज्ञात लाश मिलने से दहशत >>