करंडा : चोचकपुर बाजार में रैली निकालकर लोगों को ओटीएस के लिए किया गया जागरूक



करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर बाजार में विद्युत विभाग की टीम ने एकमुश्त सामाधान योजना के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया और जानकारी दी। टीम ने चोचकपुर जीप स्टैंड से रैली निकालकर मौनी बाबा धाम तक लोगों को जागरूक किया गया। अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि ये योजना तीन चरणों में उपभोक्ताओं को मिलेगी। इसका प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 से 15 जनवरी व तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। योजना में उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधा दी जा रही है। 5 हजार रूपए से कम बकाए की एकमुश्त अथवा किस्तों में समाधान का अवसर उपभोक्ता को दिया जाएगा। इस मौके पर सिंटू राय, संदीप प्रजापति, अखिलेश यादव, मनोज सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज