दुल्लहपुर : दो बाइकों की भीषण टक्कर में 3 की हालत गंभीर





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के हरिदासपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने दो बाइकों की आमने सामने की हुई भीषण टक्कर में तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा। सोइया गांव निवासी अभिषेक यादव बाइक से अपने गांव से दुल्लहपर की तरफ जा रहा था। वहीं दोहरा गांव निवासी प्रिंस तथा शनि दूसरी बाइक से चिरैयाकोट की तरफ जा रहे थे। इस बीच दोनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि अभिषेक यादव ने हेलमेट लगाया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट नहीं लगी। वही प्रिंस तथा सनी भी बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : डाकघर के अंदर कुर्सी पर बैठ काम कर रही महिला एजेंट का 2 लाख रूपए व 60 पासबुक से भरे बैग दो किशोरों ने किया पार
सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में 15 दिसंबर को होगी जिला स्तरीय मुक्केबाजी, एक दिन पूर्व ही होगी जांच >>