रेवतीपुर : डाकघर के अंदर कुर्सी पर बैठ काम कर रही महिला एजेंट का 2 लाख रूपए व 60 पासबुक से भरे बैग दो किशोरों ने किया पार





रेवतीपुर। स्थानीय गाँव स्थित डाकघर की महिला एजेंट का उसकी कुर्सी में टंगे 2 लाख रूपयों से भरे बैग को उचक्कों ने दिनदहाड़े गायब कर दिया। जब महिला ने उसे ढूंढा तो वो गायब मिला तो सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। स्थानीय डाकघर में मीना राय महिला एजेंट है। वो अपनी कुर्सी में दो लाख रूपयों व करीब 60 पासबुक से भरे हुए बैग को टांग दिया था और काम कर रही थी। इस बीच उचक्का वहां पहुंचा और मौका देखकर बैग पर हाथ साफ कर दिया। जब मीना काम से खाली हुई तो बैग ढूंढा तो वो गायब मिला। जिसके बाद उसको होश उड़ गए। उसने आसपास तलाश करने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें 14 से 16 वर्ष की उम्र के दो किशोर पैदल ही घुसते हुए दिखे और फिर उनमें से एक चैनल गेट पर ही खड़े होकर निगरानी करने लगा और दूसरा अंदर घुसकर बैग लेकर निकला और कुल 1 मिनट 56 सेकेंड के अंदर पैदल ही ताड़ीघाट-बारा हाईवे से गुमटी की तरफ फरार हो गए। ये देखकर हड़कंप मच गया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। वहीं लोगों में चर्चा है कि किशोरों को आखिर कैसे पता चला कि महिला के बैग में रूपए हैं। संभव है किसी अंदर के व्यक्ति ने जानकारी दी होगी। बहरहाल, पुलिस जांच कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : परिवार के जीविकोपार्जन के लिए सड़क पर धान की बालियां बीन रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत
दुल्लहपुर : दो बाइकों की भीषण टक्कर में 3 की हालत गंभीर >>