भीमापार : ओटीएस का लाभ उठाने के लिए बिजली विभाग के एक्सईएन व एसडीओ ने निकाली जागरूकता रैली, किया जागरूक





भीमापार। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी व जनहित की एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजलीकर्मियों ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान मंगलवार को स्थानीय उपखण्ड कार्यालय से अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार व एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ओटीएस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 शुरू हो गई है। बताया कि ये योजना आगामी 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। इसस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और बिजली बिल के मूल बकाये का 30 फीसदी रूपया अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 15 से 31 दिसम्बर तक अधिक छूट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान रैली में कर्मी बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर एसएसओ भोला चौरसिया, गोविंद कुशवाहा, राजीव झा, राजेन्द्र, संजय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : डोरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 मड़ईयां स्वाहा, गृहस्थी के सामान समेत 10 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत, 6 की हालत गंभीर
देवकली : शुरू हुआ 50वां सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन, रामचरित मानस को साध्वी ने बताया आदर्श ग्रंथ >>