मुहम्मदाबाद : 12 दिसंबर को मुहम्मदाबाद में सेवायोजन कार्यालय लगाएगा रोजगार मेला, देश की नामी कंपनियों में मिलेगा रोजगार का मौका





मुहम्मदाबाद। आगामी 12 दिसंबर को जिले के सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में अष्ट शहीद पार्क में रोजगार मेला व प्री करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यालय ने बताया कि इस मेले में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गाजीपुर, क्वैस कारपोरेशन प्रालि, जी-4 एस सिक्योरिटी गार्ड, खेतिहर आर्गेनिक, बालकारू इन्टरनेशनल प्रालि, विजन इण्डिया प्रालि, गीगा कार्पसोल, एडिक्को प्रालि, एलएंडटी प्रालि, रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रालि आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और संविदा पर बस चालक, सुरक्षा गार्ड, वर्कर, फील्ड ऑफिसर, मैकेनिक, सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टेक्निशियन आदि पदों पर भर्ती करेंगे। इस दौरान टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैक, एमआरएफ टायर्स, डिक्सन नोएडा, जेप्टो आदि कम्पनियों में काम करने के लिए मेले में चयन किया जायेगा। बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप विदेशों में काम के लिए भी चयनित किया जाएगा। विदेशा में काम करने के लिए 10वीं पास, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, आईटीआई या डिप्लोमा आदि के साथ ही 21 से 40 वर्ष तक की उम्र के 3 से 5 वर्ष तक के अनुभवी लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। ये मेला सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। जिसमें सभी शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र व उनकी कॉपी लेकर आना होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सर्राफे की दुकानों में चोरियां करने वाले शातिर चोरों का गिरोह धराया, 6 शातिरों के पास से भारी मात्रा में माल बरामद
सादात : डोरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 मड़ईयां स्वाहा, गृहस्थी के सामान समेत 10 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत, 6 की हालत गंभीर >>