सादात : डोरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 मड़ईयां स्वाहा, गृहस्थी के सामान समेत 10 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत, 6 की हालत गंभीर
सादात। थानाक्षेत्र के डोरा में मंगलवार की दोपहर मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके चलते उसकी जद में आकर तीन मड़ईयां धू-धूकर जल गईं और उनमें बंधे 10 मवेशी जिंदा जलकर राख हो गए। साथ ही बुरी तरह झुलसे आधा दर्जन मवेशियों की स्थिति गंभीर है। जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। वहीं पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई है। डोरा निवासी फुलमैन गोड़ पुत्र मीना गोड़ और दीनानाथ गोड़ पुत्र मुटूर गोड़ की तीन रिहायशी मड़ई में दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, अंदर रखे गृहस्थी के सभी सामान व भूसा समेत सब कुछ खाक हो चुका था। मड़ई की आग की लपटों के चलते जितेन्द्र गोड़ के पक्का मकान के दरवाजे आदि भी जलने लगे। इधर मड़ई में आग लगने से फुलमैन और दीनानाथ की 8 बकरियां, एक भैंस की पड़िया व कुत्ते की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन भैंस व गाय बुरी तरह से झुलस गए और अब तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद किसी तरह से उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं अगलगी में सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ितों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय, सुदर्शन राय, गोपाल राय आदि ने प्रशासन से मांग किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ितों को सहायता दी जाए।