जखनियां : जल जीवन मिशन के तहत मनिहारी में हो रहे कार्य की डीएम ने जांची गुणवत्ता, सभी घरों में कनेक्शन करने का दिया निर्देश





गाजीपुर। केंद्र व योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनिहारी के रामपुर जीवन में पानी टंकी समेत अन्य कार्यों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जलापूर्ति व पाइप लीकेज के बाबत जानकारी ली और फिर बिछाई गई पाइप लाइनों को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद पानी टंकी के कन्ट्रोल पैनल रूम का भी निरीक्षण लिया। इसके बाद अभिलेखों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण कासिम हाशमी से आवश्यक जानकारियां लीं और कहा कि अब तक जिन घरों में आपूर्ति के लिए कनेक्शन नहीं किया गया है, उन घरों में जल्द से जल्द कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : जिस पर नगर को सुरक्षित रखने का जिम्मा, वो खुद है बदहाल, नगर पंचायत के बाहर नागरिकों ने प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम
जखनियां : सर्राफे की दुकानों में चोरियां करने वाले शातिर चोरों का गिरोह धराया, 6 शातिरों के पास से भारी मात्रा में माल बरामद >>