जंगीपुर : जिस पर नगर को सुरक्षित रखने का जिम्मा, वो खुद है बदहाल, नगर पंचायत के बाहर नागरिकों ने प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम
जंगीपुर। पूरे नगर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी रखने वाला नगर पंचायत खुद की ही मरम्मत नहीं कर पा रहा है। जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। नगर के वार्ड 8 व नगर पंचायत कार्यालय के आसपास जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके विरोध में मंगलवार को आजिज आ चुके नागरिकों ने उसी गंदे पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय खुलते ही भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष वहां पहुंचे और गंदे पानी में खड़े होकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कहा कि करीब 12 सालों से जलजमाव की समस्या है। कहा कि वार्ड 8 नगर पंचायत के आसपास जलजमाव से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि एक तरफ नगर पंचायत के पास जिम्मेदारी है कि वो नगर को साफ सुथरा व सुरक्षित रखे तो दूसरी तरफ जब नगर पंचायत के पास की ही स्थिति ऐसी नारकीय है तो पूरे नगर की स्थिति कैसी होगी? का कि इस जलजमाव व सड़कों पर फैले गंदे पानी के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, साथ ही पानी के सड़न की दुर्गंध से इधर से गुजरना भी मुश्किल है। आरोप लगाया कि इसी के चलते डेंगू से एक लड़की की मौत तक हो चुकी है। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 20 दिनों में निदान नहीं हुआ तो अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इधर प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर ईओ पहुंचे और उन्हें समझाया बुझाया। कहा कि जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है, जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर अमरजीत यादव, चंदा देवी, रीमा, उषा, अंबिका यादव, बबलू, उमेश यादव, अच्छेलाल, पंकज आदि रहे।