करीमुद्दीनपुर : परिवार के जीविकोपार्जन के लिए सड़क पर धान की बालियां बीन रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के मसौनी में धान की बालियां बीनने के दौरान एक महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसौनी में हार्वेस्टर से धान की कटाई की जा रही थी। इस बीच कटाई के बाद खेत में पड़े हुए धान की बालियों को जीविकोपार्जन के लिए गांव की ही 42 वर्षीय मीरा देवी पत्नी राजेश राम बीन रही थी। तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिसमें मीरा लहूलुहान होकर गिर गई। उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : पोखरे में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम
रेवतीपुर : डाकघर के अंदर कुर्सी पर बैठ काम कर रही महिला एजेंट का 2 लाख रूपए व 60 पासबुक से भरे बैग दो किशोरों ने किया पार >>