जखनियां : सर्राफे की दुकानों में चोरियां करने वाले शातिर चोरों का गिरोह धराया, 6 शातिरों के पास से भारी मात्रा में माल बरामद
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा व दुल्लहपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सर्राफे की दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चारी किए गए भारी मात्रा में सामानों को बरामद किया है। जिसके बाद सभी को जेल भेजा गया। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और चोरों को धर दबोचा और थाने लाया गया। उन्होंने अपना नाम आकाश वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी जखनियां कस्बा, लखन्दर उर्फ छोटू चौहान पुत्र रामजी चौहान निवासी साहपुर सोमर राय, सतीश उर्फ चन्दू चौहान पुत्र राजदेव चौहान निवासी रामबन, लवीश कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी मंझनपुर, श्रवण भारद्वाज पुत्र नन्दलाल भारद्वाज निवासी कौला जखनियां व राजकुमार पटेल राजू पुत्र जवाहिर पटेल निवासी गैबीपुर सैदपुर बताया। उनके पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोहे के एक रॉड समेत चांदी की 50 पीस पायल, 2 पीस हॉफ करधनी, 10 पीस हाथ का पंजा, 14 पीस बचकाने कंगन, 6 पीस बचकाने कड़े, 154 पीस बिछिया, सोने का एक लॉकेट व करीब एक हजार रूपए नकदी बरामद हुई। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई पीके सिंह, दुल्लहपुर के एसआई जगपति मिश्रा आदि रहे।