जमानियां : अंतिम संस्कार में आए वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, रेफर
जमानियां। बड़ेसर थानाक्षेत्र स्थित गंगा घाट पर एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आए वृद्ध को सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। गगरन गांव निवासी 70 वर्षीय नंदलाल कुशवाहा के गांव में किसी की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में वो आए थे। इस बीच घाट पर उन्हें लघुशंका महसूस हुई तो वो सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज