सादात : सेटेलाइट निगरानी के बावजूद पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे लोग, बहरियाबाद में उदंती पुल के पास जली पराली
सादात। सरकार द्वारा पराली जलाए जाने पर रोक लगाए जाने व सेटेलाइट से निगरानी करते हुए जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई के बावजूद अपने खेतों में पराली जलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। बहरियाबाद के उदंती पुल के पास स्थित खेत में फसल काटने के बाद लोगों ने बची हुई पराली में आग लगा दी। जिससे वहीं मौजूद सरपत की झाड़ियों ने भी आग पकड़ ली। इसके कारण आग की लपटें व धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहे थे, जिससे एकबारगी तो दूर से देखने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। सभी को लगा कि खेत की फसल में आग लग गई है लेकिन नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि पराली व सरपत को ही जला दिया गया है। बता दें कि सेटेलाइट से की जा रही मॉनिटरिंग के चलते बीते दिनों सैदपुर क्षेत्र सहित जिले के कई हिस्सों में पराली जलाने पर कई लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। जिससे हड़कम्प भी मच गया था।