गाजीपुर : एसडीएम कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ करने व बलवा के मुकदमे में सांसद अफजाल अंसारी व 9 सहयोगी हुए बरी, समर्थकों ने फैसले को सरकार के लिए बताया आईना





गाजीपुर। जिले के सीजेएम कोर्ट ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित बलवा के एक साल पुराने मामले में लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी को बरी कर दिया है। जिसके बाद सांसद के समर्थकों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि 9 अगस्त 2001 को सपा द्वारा आहूत प्रदेश बंद कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप था कि सपा से मोहम्मदाबाद के तत्कालीन विधायक और वर्तमान में लोकसभा के सांसद अफजाल अंसारी ने 4 हजार लोगों के साथ मंडी समिति से जुलूस निकाला और तहसील पहुंचे थे। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद तत्कालीन सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था लेकिन प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय में घुस गए और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी किए थे। इस आरोप के साथ ही कोतवाली में सांसद समेत कुल 9 के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा व बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना के बाद पुलिस ने अफजाल अंसारी और समर्थकों पर चार्जशीट दाखिल की थी। इसी मामले में जिले के सीजेएम स्वप्न आनंद ने सुनवाई करते हुए सांसद समेत सभी 9 आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया है। जिसके बाद समर्थकों में हर्ष का माहौल है। समर्थकों ने कहा कि न्यायपालिका के चलते आज सच्चाई की जीत हुई। कहा ये फैसला रंजिश की भावना से काम करने वाले प्रशासन व सरकार को आईना दिखाने वाला है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एचआईवी मरीजों में टीबी रोगी होने की संभावना अधिक, 2019 से अब तक 0.74 फीसदी मरीजों में मिली दोनों बीमारियां
भांवरकोल : अज्ञात कारण से 17 झोपड़ियों में लगी आग, सिलिंडर ब्लास्ट होने से महिला जिंदा जली, एक झटके में खुले आसमान के नीचे आए 14 परिवार >>