सैदपुर : अतिक्रमण से काफी हद तक मुक्त हुआ नगर, लेकिन बाइकों के बेवजह चालान से आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश



सैदपुर। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए बीते दिनों उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ को दिए गए पत्रक के बाद नगर में दो दिनों से लगातार अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमण हटवाने के साथ ही पुलिस द्वारा सड़कों पर खड़े किए गए दो पहिया वाहनों का जबरदस्त चालान भी किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। यातायात माह में पुलिस द्वारा एक माह तक लगातार अभियान चलाया गया। इस बीच शुक्रवार से अतिक्रमण को लेकर अभियान शुरू हो गया। अतिक्रमण हटवाने की दिशा में पुलिस ने नगर की सड़कों पर दुकानों के सामने दुकानदारों व ग्राहकों के सही ढंग से खड़े बाइकों का भी चालान काटना शुरू कर दिया। जिससे दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है। उनका कहना है कि जब बाइक सही ढंग से खड़ी की गई है और उसकी वजह से किसी तरह का कोई जाम नहीं लग रहा है तो पुलिस द्वारा इस तरह से चालान क्यों काटा जा रहा है। पुलिस से कुछ भी कहने पर उनका कहना है कि गाड़ी को दुकान के अंदर या घर के अंदर खड़ी करें। ऐसे में पुलिस की इस कार्यशैली पर नगरवासी रूष्ट हैं। कहा कि इस तरह से करके पुलिस अतिक्रमण हटवाने के नाम पर जानबूझ कर हमें परेशान कर रही है। अतिक्रमण हटवाने के लिए पत्रक देने गए उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल ने कहा कि पुलिस का ऐसा रवैया असहनीय है। कहा कि इसके लिए क्षेत्राधिकारी से मिलकर उद्योग व्यापार मंडल शिकायत करेगा और इस पर लगाम लगाने को कहेगा। कहा कि जो बाइकें बेतरतीब खड़ी हों, उनका चालान समझ में आता है लेकिन सही से खड़ी बाइकों का चालान करना समझ से परे है। बता दें कि अब तक दो दिनों में दर्जनों चालान किए जा चुके हैं।