सैदपुर : तीसरे दिन भी चला अभियान, मथुरा की टीम ने पकड़े 120 बंदर, कैप्चरिंग देख दूसरे गांवों में भाग रहे चालाक बंदरों की टोली





सैदपुर। पूरे क्षेत्र में फैले बंदरों के आतंक को खत्म करने के लिए मथुरा से आई 5 सदस्यीय टीम ने शनिवार को भी बंदरों को नगर से पकड़ा। इस दौरान सभासद सुनील यादव ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के पास आज पिंजरा लगाया गया था। जहां कुछ ही घंटों में टीम के सदस्यों ने 120 बंदर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उन बंदरों को वाहन में भरकर ले जाया गया और चकिया के जंगलों में छोड़ दिया गया। बता दें कि सैदपुर क्षेत्र में हजारों की संख्या में बंदर मौजूद हैं और उनका आतंक इतना है कि हर रोज अस्पताल में 15 से 20 लोग उनके शिकार बनकर पहुंचते हैं। यहां तक कि लोगों को बंदरों के आतंक के चलते अपने घरों के खुले हिस्सों को लोहे की जालियों से बंद कराकर रहना पड़ता है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। इस समस्या को देखते हुए सभासद सहित पार्टियों की मांग पर बंदरों को पकड़ने का टेंडर जारी किया गया। जिसके तहत मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली 5 सदस्यीय टीम बुलाई गई है। वो पूरे क्षेत्र में जाकर पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ रहे हैं। इसके चलते जहां 3 दिनों में सैकड़ों की संख्या में बंदर पकड़े जा चुके हैं, वहीं अन्य बंदरों को पिंजरे में फंसता हुआ देखकर अन्य बंदर सैदपुर क्षेत्र छोड़कर आसपास के गांवों में जा रहे हैं। जिससे अब वहां के लोग परेशान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आदर्श मतदाता सम्मान से सम्मानित सभासद की दादी का 109 वर्ष की उम्र में निधन, शोक की लहर
सैदपुर : अतिक्रमण से काफी हद तक मुक्त हुआ नगर, लेकिन बाइकों के बेवजह चालान से आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश >>