सैदपुर : आदर्श मतदाता सम्मान से सम्मानित सभासद की दादी का 109 वर्ष की उम्र में निधन, शोक की लहर





सैदपुर। नगर के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव की दादी व पूर्व सभासद महेंद्र यादव की माता रामराजी देवी पत्नी स्व. दशरथ का शनिवार की शाम साढ़े 4 बजे निधन हो गया। वो 109 साल की थीं और इस उम्र में भी मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए मतदान करने गई थीं। 100 साल से अधिक उम्र की मतदाता होने के चलते 2024 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ से निर्वाचन आयोग के अधिकारी उन्हें सम्मानित करने आए थे और सैदपुर के उपजिलाधिकारी द्वारा भी उन्हें आदर्श मतदाता के रूप में सम्मानित किया गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभासद ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह 10 बजे नगर के कोटघाट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : ननिहाल में तिलक में शामिल होने गए थे परिजन, चोरों ने बंद घर से नकदी व जेवर किया पार, बच्चों का गुल्लक भी नहीं छोड़ा
सैदपुर : तीसरे दिन भी चला अभियान, मथुरा की टीम ने पकड़े 120 बंदर, कैप्चरिंग देख दूसरे गांवों में भाग रहे चालाक बंदरों की टोली >>