सादात : ननिहाल में तिलक में शामिल होने गए थे परिजन, चोरों ने बंद घर से नकदी व जेवर किया पार, बच्चों का गुल्लक भी नहीं छोड़ा





सादात। नगर के पूर्वी छोर स्थित शीतला माता मंदिर के पास स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात उसे तब निशाना बना लिया, जब परिवार के लोग घर को बंद करके ननिहाल में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। चोरों ने घर से नकदी समेत जेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। सादात के वार्ड 9 के सभासद अजय यादव के घर पर नगर के पूर्वी छोर पर शीतला माता मंदिर के पास निवासी सुशील यादव का ननिहाल है, जहां तिलक का आयोजन था। सुशील अपनी पत्नी सुषमा, मां व बच्चों के साथ उस तिलक में शामिल होने के लिए गया था और घर में ताला बंद था। इस बीच बीती रात चोर चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और कमरों का ताला तोड़कर अंदर आलमारियों को भी तोड़ दिया और पूरा सामान बिखेर दिया। इसके बाद घर में रखे 90 हजार रूपए नकदी समेत सोने की चेन, 2 पायल व बच्चों का गुल्लक तोड़कर उसमें मौजूद करीब 10 हजार रूपए लेकर चंपत हो गए। इस बीच रात करीब सवा 12 बजे परिजन घर पहुंचे तो घर से कुछ ही दूरी पर एक कार खड़ी थी। जब वो घर पहुंचे तो संभवतः कार में मौजूद चोरों के साथी ने अंदर घुसे चोरों को सूचना दे दी तो चोर चहारदीवारी फांदकर भागने लगे। ये देखकर सुशील को माजरा समझ में आ गया और वो उन चोरों का पीछा करने लगे लेकिन अंधेरे में वो गुम हो गए। इसके बाद घर आकर पीड़ित ने पूरी स्थिति देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देररात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह 8 बजे पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : एशिया के सबसे बड़े स्वर्वेद महामंदिर में 6 व 7 दिसंबर को मनेगा शताब्दी समारोह, आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सैदपुर : आदर्श मतदाता सम्मान से सम्मानित सभासद की दादी का 109 वर्ष की उम्र में निधन, शोक की लहर >>