सैदपुर : उद्योग व्यापार मंडल के पत्र के बाद नींद से जगे प्रशासन ने नगर में हटवाया अतिक्रमण, जाते ही फिर से काबिज हो गए अतिक्रमणकारी





सैदपुर। उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गुरूवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी को पत्रक देने के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आ गया और अगले ही दिन शुक्रवार को नगर की सड़कों पर जोरशोर से अतिक्रमण हटवाया गया। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये रही कि हर बार की तरह इस बार भी जैसे ही अतिक्रमण हटवाकर नगर पंचायतकर्मी व पुलिसकर्मी आगे बढ़ रहे थे, पीछे से फिर से अतिक्रमण कर लिया जा रहा था। जिसके चलते एक बार फिर से प्रशासन की ये कार्यवाही सिर्फ दिखावटी बनकर रह गई। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो पानी टंकी के सामने सड़क के दोनों किनारों पर, नई सड़क के सब्जी मंडी व पकड़ी पेड़ के सब्जी मंडी में रही। बता दें कि गुरूवार को उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ से मिलकर पत्रक सौंपा था और नई सड़क पर सड़क किनारे की करीब 20-20 फीट की पटरियों पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण व सड़कों पर बेतरतीब ढंग से टेंपो खड़ी करके किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। कहा था कि किए गए अतिक्रमण का जब नगर के लोग विरोध करते हैं तो मनबढ़ों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जिसका उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस व नगर पंचायत को निर्देश दिया। उनके निर्देश के बाद गुरूवार को ही नगर पंचायत के कर्मी ने पूरे नगर में घूमकर सभी को अतिक्रमण हटा लेने व शुक्रवार को अभियान चलाए जाने की बात कही थी। जिसके चलते नई सड़क के सब्जी मंडी में व नगर के मुख्य बाजारों में कुछ ने तो अपने अतिक्रमण हटा लिए लेकिन अधिकांश के अतिक्रमण जस के तस रहे। जिसके बाद नगर पंचायतकर्मी व पुलिसकर्मी जेसीबी लेकर साथ नगर में घूमे। इस दौरान नगर के कई स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को उखड़वा दिया। वहीं कुछ लोगों ने अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए और जैसे ही वो आगे गए, अतिक्रमण फिर से कर लिया गया। जिसके बाद शाम को पुलिसकर्मियों ने पूरे नगर में घूमकर सड़कों पर ग्राहकों द्वारा खड़े किए गए बाइकों का चालान किया। जिसके इसके लिए लोगों में रोष दिखा। लोगों का कहना है कि सड़कों पर एक स्थान पर खड़े टेंपो, ठेले आदि को नहीं हटवाया जा रहा है और कुछ देर के लिए खड़े किए गए बाइकों का चालान किया जा रहा है। जिसके चलते नगर में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कुछ ने तो सिर्फ पटरियों लगी दुकानों को थोड़ा सा पीछे हटा लिया था। इसके अलावा राजमार्ग की पटरियों पर भी बालू गिट्टी, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, मिनी रेस्टोरेंट, जेनेरेटर आदि रखकर भी अतिक्रमण किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : धर्मशाला से पटिया व ट्रस्ट की जमीन बेचने के मामले में 6 पर नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
7 विभाग मिलकर चलाएंगे पल्स पोलियो अभियान, इंकार करने वाले परिवारों को भी करेंगे प्रेरित, 8 दिसंबर से शुरू होगा अभियान >>