सैदपुर : धर्मशाला से पटिया व ट्रस्ट की जमीन बेचने के मामले में 6 पर नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
सैदपुर। गोलमाल कर ट्रस्ट की जमीन बेचने, ट्रस्ट द्वारा बनवाए गए धर्मशाला से पटिया गायब करने व अभिलेख से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार की रात छह नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सर्वराकार दिनेश बरनवाल की तहरीर पर मुकदमा कायम होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर के दक्षिण बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण राम लक्ष्मण जानकी मोहनलाल ट्रस्ट के बाबत सर्वराकार व नगर के वार्ड आठ निवासी दिनेश बरनवाल ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि नगर के पक्का घाट के पास श्री राधा कृष्ण राम लक्ष्मण जानकी मोहनलाल ट्रस्ट की जमीन एवं धर्मशाला है। आरोप लगाया कि नगर के वार्ड 10 निवासी विनोद बरनवाल ने अपने तीन भाई संजय, मनोज व सुनील तथा पुत्र ईशान के साथ मिलकर ट्रस्ट की जमीन को वार्ड संख्या नौ निवासी अनिल दुबे राजन को बेच दिया है। साथ ही जमीन का कुछ हिस्सा छाया देवी उर्फ गुड़िया पत्नी सतीश व प्रभावती देवी पत्नी हीरा को भी बेचा है। बताया कि बीते 26 अगस्त को जन्माष्टी के दिन समाज के लोग जब धर्मशाला की सफाई करने पहुंचे तो धर्मशाला में लगा 40-50 पटिया गायब था। आरोप लगाया कि आसपास के लोगों के मुताबिक कब्जा करने वाले सभी आरोपी गोल बनाकर आए थे और वही लोग पटिया ले गए हैं। दिनेश ने यह बात विनोद से पूछा तो उसने उक्त सारे लोगों के अलावा कुछ अन्य लोगों को बुला लिया और गालियां देते हुए मारपीट करने लगा एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। शोरगुल सुनकर कस्बा चौकी इंचार्ज आए और सभी लोगों को पुलिस चौकी पर ले गए। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने धर्मशाला ट्रस्ट का है या नहीं, यह जानने के लिए नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र सोनकर को पुलिस चौकी पर बुलाया। लिपिक ने नगर पंचायत के रिकार्ड को देखकर बताया कि धर्मशाला पर निर्माणकर्ता मोहनलाल का नाम दर्ज है। आरोप लगाया कि ये सुनकर आरोपी सुरेंद्र को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया व गालियां दिया। दिनेश बरनवाल ने आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगों द्वारा गोलमाल कर ट्रस्ट की जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री की जा रही है। कहा कि बीते 26 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रताप नारायण यादव ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर छह लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर छानबीन की जा रही है।