सादात : आंगनवाड़ी के खाली पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इन क्षेत्रों के खाली सीटों पर होगी महिलाओं की नियुक्ति





सादात। शासन द्वारा बाल विकास सेवा एवं पोषण विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इसके तहत जिले के सभी ब्लाकों में रिक्त कुल 290 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 9 दिसंबर 2024 तक आवेदन लिया जाएगा। इसके अंतर्गत सादात ब्लाक के रिक्त 13 और मनिहारी में 41 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जाएगी। इस बाबत सादात और मनिहारी का कार्यभार संभाल रही बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनम सिंह ने बताया कि सादात ब्लाक के बबुरा, बघांव प्रथम, रिस्ती, बसहीं, भाला खुर्द द्वितीय, दलीपराय पट्टी द्वितीय, नगर के वार्ड 7 दीनदयालनगर, हीरानंदपुर, कबीरपुर, चकमाइम कांदर, कनेरी तृतीय, नगवा और पलिवार की रिक्त सीट पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती महिलाओं के लिए सरकारी सेवा में एक महत्वपूर्ण अवसर लेकर आया है। इच्छुक महिला उम्मीदवार बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : शोधकार्य पूर्ण होने के बाद सुरेंद्र यादव को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, लोगों ने दी बधाई
सैदपुर : सरस्वती स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस, ब्लॉक प्रमुख ने मेधावियों को किया सम्मानित >>