जखनियां : गोरखनाथ गोशाले में गोपाष्टमी पर हुआ गो-पूजन, आंवले के वृक्ष के नीचे लोगों के ग्रहण किया महाप्रसाद





जखनियां। कार्तिक मास के अक्षय नवमी को गोपाष्टमी के मौके पर हुरमुजपुर हाल्ट स्थित बाबा गोरखनाथ गौशाला में गोमाता पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमोद वर्मा आदि ने गोमाता की पूजा अर्चना की। इसके बाद मान्यता के अनुसार, अक्षय नवमी पर परिसर में लगे आंवले के वृक्ष के नीचे महाप्रसाद बनाकर उसके ग्रहण किया। कहा कि हिंदू धर्म में गोमाता को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। मान्यता है कि गोमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और उनके शरीर के हर हिस्से में देवी देवता रहते हैं। कहा कि पौराणिक कथाओं में यह व्याख्या है कि किस तरह से भगवान कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं के दौरान गोमाता की सेवा की है। कहा कि आधुनिक युग में यदि हम गोपाष्टमी पर गौशाला के लिए दान करें और गायों की रक्षा के लिए प्रयत्न करें तो गोपाष्टमी का पर्व सार्थक होता है। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, शिवनाथ यादव, नीरज कुमार, गोशाला संरक्षक राजेंद्र शर्मा उर्फ लौजारी बाबा, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : तेज रफ्तार चार पहिया ने खाली टेंपो को मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर
जखनियां : मातृभूमि जखनियां ने चलाया पौधरोपण अभियान, विशेष रसोई में सैकड़ों गरीबों को कराया निःशुल्क भोजन >>