देवकली : मुस्लिमपुर में आईआईटी छात्र को झपकी आने से ट्रक में घुसी कार, छठ के दिन इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम, दो घायल





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के मुस्लिमपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर मौजूद ट्रक में घुस गई। जिससे कार चला रहे आईआईटी के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोनभद्र के ओबरा निवासी 25 वर्षीय स्वप्निल पांडेय आईआईटी मद्रास का छात्र है और वाराणसी में कई कोचिंग सेंटर को भी चलवाता है। वो अपने मित्र 24 वर्षीय माही व 25 वर्षीय राज के साथ बलिया जा रहा था। कार स्वप्निल ही चला रहा था और रात में ही निकलने के चलते अभी वो मुस्लिमपुर में पहुंचा था कि भोर करीब साढ़े 3 बजे उसे झपकी आ गई। झपकी आते ही कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे मौजूद ट्रक में घुस गई। कार की रफ्तार काफी तेज होने के चलते कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और स्वप्निल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों साथी बुरी तरह से घायल हो गए। उसके शव व दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित करते हुए दोनों घायलों को रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाईवे से कार को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इधर घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वो इकलौता पुत्र था और डाला छठ के ही दिन पुत्र की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मोबाइल की दुकान का शेड काटकर चोरी का प्रयास, दुकानदार के समझदारी व तैयारी की पुलिस ने भी की तारीफ
सैदपुर : नगर के सभी घाटों सहित गांवों में श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पक्का घाट पर ड्रोन से निगरानी >>