1 सप्ताह की मोहलत लेकिन अब तक नहीं आया नहर में पानी, किसानों का फूट रहा गुस्सा
भीमापार, गाजीपुर। क्षेत्र के भीमापार स्थित शारदा सहायक नहर खंड 23 में पानी न आने से खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ धान सूख रही है। नहर में पानी न आने से अब किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सेमरौल, मदारी, दलीप राय पट्टी, हुसैनपुर, मधुकर, मखदुमपुर, जगदीशपुर आदि गांव के किसानों ने बारिश होने के दौरान अपने खेतों में धान की रोपाई तो कर दी। लेकिन अब न तो बारिश हो रही है और न ही नहर में पानी आ रहा है। जिसके चलते खेतों में मौजूद धान सूखने के कगार पर है। नहर में पानी न आने के चलते किसानों ने अभी बीते दिनों मखदुमपुर में धरना प्रदर्शन भी किया था जिससे हरकत में आए अधिकारियों ने 1 सप्ताह में पानी देने का वादा किया था। लेकिन अधिकारियों का वो वादा आज तक मूर्त रूप ही ले रहा है और अब तक नहर बेपानी है। इस लापरवाही से किसानों का गुस्सा एक बार फिर से पनप रहा है।