सड़कों पर आम आदमी के एनकाउंटर के बाद मायावती को याद कर रही जनता, बैठक में बोले बसपाई



सैदपुर, गाजीपुर। नगर स्थित पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर के आवास पर शनिवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में बूथ कमेटी का गठन भी किया गया।



मुख्य अतिथि मनोज विद्रोही ने कहा कि मायावती की सरकार में गुंडों व अपराधियों की हालत खराब हो गई थी और उस समय अपराधियों का एनकाउंटर होता था लेकिन योगी की सरकार में तो पुलिस इस कदर मदांध है कि वो आम आदमी का एनकाउंटर कर रही है। कहा कि अब तक जनता जिन्हें रक्षक समझती थी अब वही भक्षक बन गए हैं। ऐसे में सरकार से उम्मीद भी क्या की जा सकती है। कहा कि प्रदेश सरकार की स्थिति देखकर जनता को मायावती का सुशासन याद आ रहा है। इसके पूर्व कांशीराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष दिनेश सोनकर, इलियास अली, राज भारती, सुरेश बरनवाल, अजय पाठक, आश्ीष विधार्थी, साहब राम, अयूब खॉ, रमेश प्रजापति, श्रवण कुमार, त्रिभुवन नाथ गौतम, हनीफ मंसूरी, मोहन कुशवाहा, जितेंद्र मानव, इमरान अब्बासी, राकेश भारती आदि मौजूद थे। अध्यक्षता काशीनाथ जायसवाल व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रमाशंकर चौहान ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के मंत्री ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान
सरकार ने शौचालय तो दे दिया लेकिन अब मानसिकता कौन बदले? >>