नंदगंज : पूर्ण हुई सावित्री इंटरनेशनल गली के कॉलोनीवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग, सभी पोल पर तार लगाकर बहाल हुई आपूर्ति





नंदगंज। विद्युतीकरण से वंचित सावित्री इंटरनेशनल गली के कॉलोनीवासियों के अथक प्रयास से लगे दर्जन भर खंभों पर एबीसी तार खींचने का कार्य आज पूर्ण हो गया। जिसके बाद अब उन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी विभाग द्वारा बिजली मुहैया करा दी गई है। विद्युतीकरण के लिए कॉलोनीवासियों के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी होगा। हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए पॉवर कारपोरेशन की नई पहल के तहत कालोनी वासियों के बहु प्रतीक्षित मांग पर ऐसा हुआ है। पहले कॉलोनी को चिह्नित कर विद्युतीकरण किया गया। इसके लिए बाकायदा बिलिंग साफ्टवेयर में इन कालोनी निवासियों के विद्युत संयोजनों को शामिल किया गया है। विद्युतीकरण हो जाने से कालोनी में हर्ष का माहौल है। शासन की योजनाओं के अनुरूप गांव के प्रत्येक पोल पर स्ट्रीट लाइट भी लगवा दिया गया है। इसी क्रम में बरहपुर पश्चिम बस्ती में 20 स्ट्रीट लाइट लगाए गए। इस मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों संग शुभम केशरी, हिमालय गिरी, विकास सिंह, अंशु यादव, संतोष यादव, देवेंद्र सिंह, अजय यादव, रमेश जायसवाल आदि कालोनीवासी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीएम मोदी की सदस्यता के नवीनीकरण के बाद जिले में शुरू हुआ अभियान, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
सादात : हुरमुजपुर निवासी युवक की मुंबई में ट्रेन से गिरकर मौत, मचा कोहराम >>